जबलपुरमध्य प्रदेश
चोरों का हैरतंगेज कारनामा : खेत के बाड़े में खड़ा किसान का ट्रेक्टर शातिर चोरों ने किया पार

जबलपुर, यशभारत। चरगवां थाना अंतर्गत बडख़ेड़ा में चोरों का हैरतंगजे कारनामा सामने आया है। यहां खेत के बाड़े में खड़ा ट्रेक्टर शातिर चोर पार कर रफूचक्कर हो गए। सुबह जब किसान खेत पहुंचा तो देखा कि ट्रेक्टर गायब था। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धनीराम साहू ने रपट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह पेशे से किसान है। उसने खेत के बाड़े में अपना सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 20 एए 9362 खड़ा कर घर चला गया था, जब सुबह खेत पहुंचा तो ट्रेक्टर गायब था। उसने आसपास पता किया लेकिन किसी ने भी उसका वाहन नहीं देखा। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।