चुनाव से पहले दहशत फैलाने की कोशिश नाकाम, नौशेरा में 2 आतंकी ढेर
चुनाव से पहले दहशत फैलाने की कोशिश नाकाम, नौशेरा में 2 आतंकी ढेर
श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले आतंकी संगठन फिर से हरकत में आने लगे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकी घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश में लगे हैं। हालांकि भारतीय सेना ने आतंकियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया है। सेना ने सोमवार की सुबह 2 आतंकियों को धर दबोचा है। खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने मिलकर नौशेरा जिले से दो आतंकियों को मार गिराया है।
‘ऑपरेशन कांचीÓ
भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन कांची लॉन्च किया है। इसी सर्च ऑपरेशन के तहत सेना को नौशेरा में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली। 8 सितंबर 2024 की रात नौशेरा के लाम इलाके में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर छापा मारा। कुछ घंटों की मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर कर दिया।सुरक्षाबलों के अनुसार आतंकियों के पास बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। 2 एके-47 और 1 पिस्टल समेत आतंकियों के पास काफी हथियार थे। इससे साफ है कि आतंकी घाटी में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में थे।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दी जानकारी
भारतीय सेना की विंग व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि ‘ऑपरेशन कांचीÓ खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। भारतीय सेना ने 8 सितंबर की रात नौशेरा के लाम में यह सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था। दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। आतंकियों के पास एके-47 और 1 पिस्टल से समेत भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं।
जम्मू कश्मीर चुनाव 2024
बता दें कि 19 सितंबर को जम्मू कश्मीर में पहले चरण के मतदान होंगे। वहीं 25 सितंबर को दूसरे और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान करवाए जाएंगे। जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे।