चरगवां में कुआं में उतराती मिली वृद्धा की लाश : ग्रामीणों ने गहरे कुु एं में उतरकर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, नहीं बचा सके जान
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जबलपुर। थाना चरगवां अंतर्गत एक वृद्ध की कुआं उतराती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। जिसके बाद आनन-फानन में वृद्धा को ग्रामीणों ने कुआं से बाहर रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक वृद्धा की दिल की धड़कन थम चुकी थीं। हादसे के दौरान वृद्धा अकेली घर में थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार रम्मू सिंह गौड़ उम्र 25 वर्ष निवासी सालीवाड़ा ने सूचना दी कि उसकी नानी श्रीमती रेवती बाई गोंड़ उम्र 75 वर्ष निवासी सालीवाड़ा घर के पीछे टहल रही थी वह अपने खिरका वाले खेत चला गया था। नानी घर पर अकेली थीं।शाम लगभग 5.30 बजे घर वापस आया और बाल्टी उठाकर घर के पीछे बने कुअंा में पानी भरने गया तो नानी रेवती बाई कुअंा के पानी में दिखी। जिसके बाद उसने तत्काल गांव के सरपंच मनीराम चड़ार एवं अन्य लोगों को बताया एवं नानी रेवती बाई को कुआं के पानी से बाहर निकाला। नानी की मृत्यु पानी में डूब जाने से हो चुकी थी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।