जबलपुरमध्य प्रदेश
घर से निकली किशोरी लापता : पूर्व में भी घर से गायब हुई थी, पुलिस ने किया था दस्तयाब
जबलपुर। गोसलपुर थानाक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की घर से निकली तो फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से बिना कुछ बताए कहीं चली गई। काफी समय बीतने के बाद भी नाबालिग जब वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने अपने स्तर पर पतासाजी की,लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने थाने पहुंचकर शंका जाहिर की है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व भी उक्त नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था, जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर लिया था। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।