घर में घुसकर मोबाइल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार : सिटी कोतवाली पुलिस ने बरामद किया मोबाइल

रीवा । शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निपनिया में घर के अंदर से मोबाइल चुराने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी गया मोबाइल बरामद कर लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मामले की शिकायत शीला कुशवाहा पति जागवली कुशवाहा निवासी निपनिया ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाई थी। पीडि़ता ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया था कि 28 दिसंबर की सुबह करीबन 5 बजे उसका लड़का अपने कमरे से नृत्य क्रिया के लिए वॉशरूम चला गया था, इसी बीच एक चोर घर के अंदर प्रवेश कर उसका रियलमी कम्पनी का मोबाइल व ब्लूटूथ हेड फोन तथा नकदी चोरी कर लिया। चोरी कर निकल रहे बदमाश को शिकायतकर्ता ने देख लिया था लेकिन वह भाग निकला।
पीडि़ता ने मामले में आरोपी संगम साकेत निवासी निपनिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। घटना के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी संगम साकेत पिता विश्वनाथ साकेत 24 वर्ष निवासी निपनिया की तलाश शुरू की, जिसके बाद आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया रियलमी कम्पनी का मोबाईल एवं ब्लूटूथ हेड फोन कीमती 13 हजार रु. का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से आरोपी का जेल भेजा गया है।