घमापुर स्कूल में घुसे चोर : लोहे की 20 बेंच लेकर हुए रफूचक्कर
जबलपुर,यशभारत। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घमापुर से छात्रों के बैठने वाली लोहे की 20 नग बेंच चोर ले गए। स्कूल पहुंचे शिक्षक ने देखा कि स्कूल के पीछे वाला दरवाजा खुला हुआ है, और क्लास रूम में रखी सभी बेंच गायब हैं। शिक्षक की शिकायत पर बेलबाग पुलिस ने एफआईआर दजज़् करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार स्कूल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि नवंबर माह में स्कूल के एक कमरे में लोहे की 20 बेंच रखी हुर्इं थी। एक दिसम्बर को कमरे में नजर पड़ी तो देखा के कमरे में रखी सभी बेंच गायब है। आसपास तलाश करने सहित स्कूल की सभी बेंच गिनती में पाया गया कि 20 बेंच कम हैं। शिक्षक की शिकायत पर बेलबाग पुलिस ने धारा 380 का अपराध दर्ज किया है। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि नशा करने वाले कुछ लड़के स्कूल के आसपास घूमते रहते हैं, संभवत: नशेडिय़ों की गैंग ने ही स्कूल में चोरी कर बेंच कबाड़ी को बेची होंगी। स्कूल से चोरी गई बेंच के संबंध में पुलिस कबाडिय़ों से भी पूछताछ कर रही है। .