जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर की सिध्दबाबा पहाड़ी पर कार्रवाई : 5 जुआरियों को 5 हजार के साथ दबोचा

जबलपुर, यशभारत। घमापुर की सिध्दबाबा पहाड़ी पर पुलिस ने घेराबंदी कर, जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को दबोचकर कार्रवाई की। पकड़े गए जुआरियों के पास से 5 हजार 550 रूपए पुलिस ने जब्त किए है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि सिद्धबाबा पहाड़ी रोड में बिजली के खम्बे के नीचे जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर, कमलेश रैकवार निवासी गोपाल होटल, अरूण वर्मा निवासी लालमाटी, शरद रैकवार, विनायक वर्मा निवासी चुंगी चौकी, विकास ठाकुर निवासी घमापुर को दबोचकर, 5 हजार 550 रूपये जब्त करते हुये जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।