घंटाघर सड़क के मामले में पार्षदों के रुख का सबको इंतजार, कल सोमवार को फिर से होना है नगर निगम परिषद की बैठक

कटनी। पिछली बैठक के शेष एजेंडे पर कल 20 जनवरी को फिर नगर निगम परिषद की बैठक होगी। 12 बजे से आयोजित होने जा रहे नगर निगम के सम्मेलन में खास मुद्दा होगा घंटाघर से चांडक तिराहे की सड़क का। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद 12 मीटर की सड़क लिए नगर निगम चौड़ीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ा चुका है। जिन भवन भू स्वामियों के पक्के निर्माण 12 मीटर के दायरे में आयेंगे, उन्हें तोड़े जाने की कार्यवाही का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। प्राइवेट लैंड वालों को मुआवजा और निर्माण ध्वस्त करने के नुकसान की भरपाई के तौर पर राशि मिलेगी, जबकि जो भवन नजूल की भूमि पर बने हैं उन्हें केवल निर्माण तोड़े जाने का पैसा मिलना है। एसडीएम की अगुवाई में टीम गठित भी हुई और इस टीम ने सर्वे भी किया। कुछ लोग हाईकोर्ट भी गए। इन तमाम प्रक्रियाओं के बीच नगर निगम परिषद की बैठक में 2 करोड़ 26 हजार मुआवजे का तथा 50 लाख रुपए सड़क निर्माण की अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के प्रस्ताव आने हैं। अब देखने लायक होगा कि परिषद इन प्रस्तावों पर क्या निर्णय लेती है।
नगर निगम की इस प्रक्रिया के बीच सड़क में एक परत डामरीकरण के आदेश भी हो चुके हैं। ठेकेदार की नगर निगम आयुक्त की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है कि वे निर्माण शुरू करें, क्योंकि यह आदेश नगरीय प्रशासन मंत्री के निर्देश पर जारी हुआ है। कुल मिलाकर सवाल इस बात का है कि परिषद का हिस्सा बने पार्षद इन फैसलों को किस रूप में लेते हैं। अलग अलग बातचीत में कुछ का मत है कि इस मार्ग के निर्माण में जब इतना विलंब हो ही चुका है, तो थोड़ा और सही, पर काम पक्का होना चाहिए और चौड़ीकरण के साथ होना चाहिए, ताकि बार बार निर्माण की झंझट न रहे। उधर कुछ पार्षदों का यह कहना था कि डामरीकरण से तात्कालिक राहत तो मिल ही जाएगी, चौड़ीकरण बाद में होता रहेगा। कुल मिलाकर कल की बैठक में इस मुद्दे पर पार्षदों का रुख क्या होता है, यह देखने लायक रहेगा।
