मध्य प्रदेशराज्य

ग्वालियर चंबल में एक बार फिर बागियों की धमक : सरफिरे आशिक योगी गुर्जर गैंग को दबोचने पुलिस को उतारना पड़ी एंटी डकैत स्क्वॉड

Table of Contents

ग्वालियरl ग्वालियर चंबल में एक बार फिर बागियों को लेकर पुलिसअलर्ट हैl जंगलों में सालों बाद बागियों का डेरा जम गया है। बताया जा रहा है कि सिरफिरा आशिक डकैत योगी गुर्जर ने ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर के बेल्ट में पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। सिरफिरे योगी ने 22 दिन पहले फिल्मी स्टाइल में तिघरा के गुर्जा गांव में अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड का अपहरण किया था। किडनैपिंग से पहले डकैतों ने गांव में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है l

डकैत योगी ने प्रेमिका के घर में जो मिला, उसे बेरहमी से बंदूक की बट से पीटा और सबके सामने प्रेमिका को उसकी ससुराल से अपहरण कर ले गया। करीब 10 साल बाद पुलिस को एंटी डकैत स्क्वॉड, दो आईपीएस ऑफिसर के नेतृत्व में बनाकर ग्वालियर-चंबल के जंगल में उतारनी पड़ी।

22 दिन से पुलिस जंगल की खाक छान रही है, लेकिन डकैत योगी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। पुलिस फंदा कसती जा रही है, लेकिन डकैत कभी प्रेमिका की ससुराल तो कभी मायका (श्योपुर) में धमका रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button