ग्वालियरl ग्वालियर चंबल में एक बार फिर बागियों को लेकर पुलिसअलर्ट हैl जंगलों में सालों बाद बागियों का डेरा जम गया है। बताया जा रहा है कि सिरफिरा आशिक डकैत योगी गुर्जर ने ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर के बेल्ट में पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। सिरफिरे योगी ने 22 दिन पहले फिल्मी स्टाइल में तिघरा के गुर्जा गांव में अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड का अपहरण किया था। किडनैपिंग से पहले डकैतों ने गांव में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है l
डकैत योगी ने प्रेमिका के घर में जो मिला, उसे बेरहमी से बंदूक की बट से पीटा और सबके सामने प्रेमिका को उसकी ससुराल से अपहरण कर ले गया। करीब 10 साल बाद पुलिस को एंटी डकैत स्क्वॉड, दो आईपीएस ऑफिसर के नेतृत्व में बनाकर ग्वालियर-चंबल के जंगल में उतारनी पड़ी।
22 दिन से पुलिस जंगल की खाक छान रही है, लेकिन डकैत योगी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। पुलिस फंदा कसती जा रही है, लेकिन डकैत कभी प्रेमिका की ससुराल तो कभी मायका (श्योपुर) में धमका रहा है।
Back to top button