गौर पेट्रोल पंप कर्मी निकला चोर : 1 लाख 30 हजार रूपये जब्त
जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना अंतर्गत पुलिस ने शातिर गौर पेट्रोल पंप कर्मी को दबोच लिया। आरोपी ने पेट्रोल पंप की अलमारी से 1 लाख 50 हजार रूपये चोरी कर लिये थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफॅ्तार कर 1 लाख 30 हजार रूपये जब्त कर लिए।
पुलिस ने बताया कि विनय सोनी 35 वर्ष निवासी नरसिंह बिल्डिंग गोल बजार थाना लार्डगंज ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह जबलपुर पेट्रोलियम के नाम से एकता मार्केट गौर में पेट्रोल पम्प का संचालन करता है । उसके पेट्रोल पम्प में गोविन्द पटैल मैनेजर के पद पर दिसम्बर 2020 से नौकरी कर रहा है, तभी से पेट्रोल पम्प का लेन देन गोविन्द पटैल करता था । जब उसने अपना हिसाब किताब देखा तो पाया कि गोविन्द पटैल के द्वारा पेट्रोल पम्प आफिस में बनी आलमारी की ड्राज में रख्ेा रूपयों में से धीरे धीरे करके 1 लाख 50 हजार रूपये चोरी कर लिये हैं । जिसके बाद पुलिस ने गोविन्द पटैल निवासी संजयनगर अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी जिसने थेाडा-थेाडा करके अलमारी से रूपये चुराना स्वीकार किया तथा चुराये हुये रूपये घर में छिपाकर रखना बताया । आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर से चुराये हुये रूपयो में से नगद 1 लाख 30 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।