गोहलपुर लूटकांड के मास्टर माइंड को पुलिस ने दबोचा : साथियों की तलाश जारी
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में बाइक सवार से हुई 20 हजार की लूट के बाद पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मामले में फरार करीब तीन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को शैलेन्द्र मिश्रा 26 वष्र निवासी आनंद कालोनी बल्देवबाग ने बताया था कि वह संजय केटर्स मालवीय चौक में मैनेजर का काम करता है। जब वह अपने दोस्त से मिलने लौट रहा था तभी दीनदयाल चौक से होते हुये अपने घर बाइक से जा रहा था। तभी मनमोहन नगर पेट्रोल पम्प के पास एक युवक रोड किनारे लेटा था जो अचानक उठा और उसके शर्ट की कॉलर पकड़कर खींचने लगा। इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई । उसी दौरान दो युवक और आ गये और गाली गलौज करते हुये उसके साथ मारपीट कर पैसों की मांग करने लगे, उसने पैसे देने से मना किया तो उसके सिर में पत्थर से हमलाकर लहूलुहान कर दिया तथा उसके जेब में रखे नगद 20 हजार रूपये एवं मोबाइल छीन लिए।
सीसीटीव्ही फुटेज में मिले सबूत
सूत्रों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लूट के मास्टर माइंड जब्बार को पुलिस ने दबोचा है, जिससे सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है, लूट होने के बाद पुलिस को सीसीटीव्ही फुटेज में अहम सुराग हाथ लगे थे। अन्य आरोपियों की तलाश करने मुस्तैद पुलिस लगातार दबिश दे रही है।