गोहलपुर में 11वीं के छात्र का अपहरण : दोस्त के घर जाने को निकला था, नहीं पहुंचा घर
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत जागृति नगर से एक नाबालिग छात्र घर से गायब हो गया। परिजन जब घर पहुंचे, तो बेटा नहीं मिला, जिसके बाद पता चला कि नाबालिग अपने दोस्त के घर गया है, जिसके बाद परिजनों ने पता दोस्तों, रिश्तेदारों और आसपास पता किया। लेकिन जब कहीं भी बेटा नहीं मिला तो थकहार कर थाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, दस्तयाबी में जुटी है। वहीं, बेटे के गायब होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो प्रकरण के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात नाबालिग दोस्त के घर जाने को निकला था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि अपह्त बालक छात्र था और इसके पहले भी एक बार गायब हो चुका है। प्रकरण की जांच की जा रही है।