जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में सूने मकान में चोरी : नगदी सहित दस्ताबेज चेारी
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के अमखेरा में चित्रकूट घूमने गए परिवार के सूने मकान पर हाथ साफ कर चोरों ने बारह हजार रुपये और रजिस्ट्री के दस्ताबेज गायब कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बतााय कि अमन गुप्ता 22 वर्ष निवासी राजुल ड्रीम सिटी अमखेरा ने बताया कि घर में ताला लगाकर अपने परिवार सहित चित्रकूट गया था वापस आया तो दरवाजे का ताला टूटा था। बेडरूम में रखी आलमारी में रखे नगदी 12 हजार रूपये , फ्लेट की रजिस्टरी के दस्तावेज, 2 एफ डी, एसबीआई बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के दस्तावेज, 1 कीपेड मोबाइल गायब थे । कोई शातिर सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी और दस्तावेज चोरी कर ले गया है।