गोहलपुर में मिला चार दिन पुराना शव : पत्नी छोड़कर चली गयी थी मायके, मां थी अस्पताल में, युवक ने लगा ली फांसी
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत बधैया मोहल्ला के एक घर में चार दिन पुराना डीकंपोस्ड शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल मृतक की पत्नी बीते एक सप्ताह पहले झगड़ा कर छोड़कर मायके चली गयी थी, और मां अस्पताल में थी, जिसके चलते युवक घर में अकेला था। जिसने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जब पड़ोसियों ने देखा कि घर का दरबाजा
पिछले चार दिनों से बंद है तो झांककर देखा। बदवू आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब मौके पर पहुंची पुलिस ने दरबाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई तो देखा कि युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि बधैया मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मोहन कोरी पिता स्वर्गीय जुगल किशोर कोरी का शव फंदे पर लटका हुआ बरामद किया गया है। पिछले चार दिनों से घर का दरबाजा बंद था, दरबाजा तोड़कर पुलिस टीम अंदर पहुंची तो डीकंपोस्ड शव फंदे में झूलता मिला है।
बच्चों को लेकर पत्नी चली गयी मायके
प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए है कि युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित मां और भाई के साथ रहता था। झगड़ा होने के बाद जहां पत्नी अपने बच्चों सहित मायके चली गयी तो वहीं मां को पैर में चोट आने के बाद वह अस्पताल में भर्ती है, जिसकी देखभाल छोटा भाई कर रहा था। जिसके चलते युवक घर में अकेला था। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नेाट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।