गोहलपुर में दो शातिर वाहन चोरों को दबोचा : नकली चाबी लगाकर उड़ा लेते थे वाहन, 4 बाइक बरामद

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को दबोचा है। जिनके पास से 4 बाइक कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रूपये की जब्त की गईं है। पकड़े गए दोनों आरोपी पुराने बदमाश है। जिन्होंने नकली चाबी लगाकर वाहन उड़ा लिए थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वाहन बरामद कर लिए गए है।
जानकारी अनुसार थाना गोहलपुर में सूचना के बाद लेमा गार्डन मल्टी बिल्डिंग के पास आदतन अपराधी सलीम अंसारी उर्फ शेरा पिता रमजान उर्फ बाबा अंसारी 31 वर्ष निवासी बसोर मोहल्ला मोतीनाला गोहलपुर को पकडा गया, शेरा एक सफेद रंग की एक्टिवा एमपी 20 एसएस 1412 लिये हुये था। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो एक्टीवा 18 नवम्बर 2021 को सिद्धघाट ग्वारीघाट तथा एक माह पूर्व दमोहनाका क्षेत्रीय बस स्टेण्ड के अंदर से एक काले रंग की बिना नम्बर की प्लेटिना बजाज बाइक चोरी करना तथा चुराई हुई मोटर सायकिल घर मे छिपाकर रखना बताया। सलीम अंसारी उर्फ शेरा से चुराई हुई एक्टीवा एवं निशादेही पर घर पर छुपा कर रखी बाइक जब्त करते हुये कार्यवाही करते हुये थाना ग्वारीघाट मेेंं गिरफ्तारी शुमार की गयी।
शातिर बदमाश है आरोपी
पुलिस ने बताया कि इसी प्रकार चंडालभाटा ट्रांसपोर्ट नगर गोहलपुर में दबिश देते हुये शातिर नकबजन सागर चौधरी पिता बीरू चौधरी उर्फ लाला 21 वर्ष निवासी सामुदायिक भवन के पीछे चंडालभाटा गोहलपुर को एक काले रंग की पैशन प्रो बाइक क्र .एमपी20 एनई 0930 के साथ पकड़ा। जिसने पूछताछ पर उक्त मोटर सायकिल शांतिनगर जेडीए पार्क के पास से तथा एक काले रंग की डिलक्स एचएफ हीरो बिना नंबर की बाइक को दमोहनाका से चोरी कराना बताया। सागर चौधरी से चुराई हुई पैशन प्रो बाइक एवं निशादेही पर घर मे छिपाकर रखी बिना नम्बर की मोटर सायकिल जब्त करते हुये कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध मे पतासाजी जारी है।