जबलपुरमध्य प्रदेश

गोसलपुर हत्याकांड में नया खुलासा : जेठ के कमरे में हुई देवरानी की हत्या, त्रिकोणीय प्रेम की कहानी आई सामने

बेटे के पहले बाप ने भी चाची को गोलियों से भून दिया था, घायल जेठानी के बयान से पुलिस को संदेह

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर के कंजई गांव में हत्या और आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। जेठ के कमरे में बहू की लाश मिलने और जेठानी के बयानों से पुलिस संतुष्ट नहीं है। इस पूरे प्रकरण के प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि हत्या और आत्महत्या की वारदात त्रिकोणीय प्रेम से जुड़ी हुई हो सकती है। इधर अपनी बहू की हत्या कर फांसी पर झूलने वाले महेन्द्र पटेल के परिवार का अपराधों से गहरा नाता रहा है। यह पहली दफा नहीं है कि जब महेन्द्र के परिवार में किसी की हत्या की हो। इसके पहले मृतक महेन्द्र के पिता ने अपनी चाची को गोलियों से भून दिया था।

WhatsApp Image 2021 10 08 at 09.31.40 1
मालूम हो कि कुछ माह पहले कंजई गांव निवासी महेंद्र पटेल (35) ने अपने छोटे भाई केशव पटेल गोल्डी की शादी रोशनी (24) से की थी। पर तब उसे नहीं पता था कि बहू के साथ घर में कलह भी ला रहा है। दोनों भाईयों में उम्र का 5 साल का फ ांसला था, लेकिन वे दोस्त की तरह थे। दोनों भाइयों की संपन्न किसानों में गिनती थी। कभी कभार साथ में बैठकर हमप्याला भी टकरा लेते थे, यही घर में कलह की वजह भी बन रही थी। बताया जाता है कि छोटे भाई की पत्नी रोशनी को ये नागवार लगता था और इसे लेकर अक्सर घर में विवाद होता था।

WhatsApp Image 2021 10 08 at 09.31.43

मृतक बेटे का बाप भी हत्या में जा चुका है जेल
पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में कंजई गांव के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी है कि इसके पहले भी पटेल परिवार में जघन्य वारदात हो चुकी है। बहू की हत्या कर फांसी पर झूलने वाले युवक का पिता भी अपनी चाची की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में भी चाची के साथ अनैतिक संबंध होने की बात सामने आई थी। हांलाकि पुलिस ग्रामीणों के बयान पर मामले की जांच कर रही है।

जेठानी का बयान, घटना का कहानी दोनों अलग-अलग
हत्या और आत्महत्या की वारदात में सबसे अहम कड़ी जेठानी नंदनी पटेल के बयान हैं। अभी तक नंदनी ने जो बयान पुलिस को दिए है वह घटना से मेल नहीं खा रहे है। पुलिस को शक है कि इस प्रकरण में आपसी कलह के साथ ही साथ त्रिकोणीय प्रेम या अवैध संबंध की कहानी हो सकती है।

इस पेंच में फंसी पुलिस
पुलिस ने बताया कि गोसलपुर हत्याकांड में जेठ के कमरे में बहू की लाश मिली है। इतना ही नहीं घायल नंदनी पटेल ने जो बयान दिए है उस आधार पर उसके पति के साथ रिश्ते सामान्य थे, जबकि जेठ ने पत्नी से अनबन का जिक्र किया है। पुलिस बारीकी से मामले की छानबीन कर रही है।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने बताया कि मृतिका बहू रोशनी की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट के आधार पर नया खुलासा हो सकता है। यदि बहू के साथ किसी भी प्रकार के कोई अनैतिक व्योव्हार किए गए है, तो उसके कुछ साक्ष्य सामने आ सकते है। फिलहाल पुलिस मामले की हरेक एंगल से जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button