गोसलपुर में वीडियो, फोटो बनाकर रैकी कर किसान को बंधक बनाकर लूटा, जमकर मारपीट कर लूट लिए 4 लाख नगद और 1 लाख के गहने
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंचे, अधिकारियों को दिए निर्देश
जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर में बीती रात लूट होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हथियारबंद बदमाशों ने कि सान के घर में घुसकर, जमकर मारपीट करते हुए उसे बंधक बना लिया और फिर 4 लाख रुपए नगद एवं 1 लाख रुपए से अधिक के जेवर लूट कर भाग गए। वारदात के बाद से किसान और उसका परिवार दहशत में है। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि कुछ दिन पूर्व कुछ लोग आए थे और फ ोटो, वीडियो बनाकर बिना बताए ही चले गए। पुलिस अब उन वीडियो, फ ोटो खीचने वालों को तलाश करने में जुटी है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा करते हुए आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी अनुसार खिन्नी रोड, खन्ना प्लाट गोसलपुर निवासी 55 वर्षीय दिलीप कुमार पटेल खेती किसानी करता है। कल रात में दिलीप खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ सो गया था। दिलीप घर के बाहर वाली पचीज़् में सो रहा था, उसकी पत्नी सपना अंदर कमरे में सो रही थी7बच्चे पीछे वाले कमरे में सो रहे थे। रात करीब 1 से 2 बजे के बीच कुत्ते भोकने की आवाज सुनकर दिलीप की नींद खुल गई।
कुत्ता भगाने गया था
जानकारी अनुसार किसान कुत्ता भगाने लगा तो तीन हथियारबंद बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। एक बदमाश ने हाथ मोड़ दिया और मारपीट करने लगे। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए दिलीप को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने हथियारों के दम पर घर में रखे 4 लाख रुपए नगद, सोने के दो हार, दो मंगलसूत्र एवं 2 जोड़ी पायल सहित अन्य जेवर लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश भाग गए। लूटे गए जेवर की कीमत भी लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने लूट का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
रैकी कर की लूट
मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दिलीप कुमार पटले की यहां पर 50-60 एकड़ जमीन है। जो उसने सिकमी में ले रखी है। बयान में पीडि़त ने बताया कि 25 दिसंबर 2021 को कुछ लोग यहां आए थे और फोटो, वीडियो बना रहे थे। उनसे जब बात की गई तो वह बिना कुछ कहे की चले गए। जिसके बाद यह घटना हुई है। पुलिस को शक है कि यह वही आरोपी है जिन्होंने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।