गोसलपुर में छेड़छाड़ कर नाबालिग को बीच रास्ते मारा चांटा : शोहदे को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर थाना अंतर्गत एक नाबालिग से बीच रास्ते छेड़छाड़ कर, मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की जब भी घर से निकलती है तो गांव में रहने वाला 23 वर्षीय अस्सू केवट उसके पीछे लग जाता है और अश्लील कमेंट कर उसे बुरी नियत से टच भी करता है। नाबालिग डर के कारण लंबे समय से सब कुछ सहती आ रही है। बुधवार को भी नाबालिग जब घर से निकली तो अस्सू उसके पीछे लग गया और बीच रोड पर हाथ पकड़कर अश्लीलता करने लगा। लड़की ने जब अस्सू की हरकतों का विरोध किया तो उसने बिना कुछ सोचे-समझे नाबालिग को चांटा मार दिया और फि र अश्लीलता पर उतारु हो गया। अस्सू के इरादे भांपकर उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु किया, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने अस्सू के चंगुल से उसे छुड़ाया। बताया जा रहा है कि अस्सू की इन हरकतों के कारण नाबालिग सहित उसका पूरा परिवार परेशान है।