गोसलपुर में कुख्यात अपराधी को पुलिस ने दबोचा : अनेक मामले हैं दर्ज, जिला बदर के आदेश का कर रहा था उल्लंघन
जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर की हृदयनगर रोड में घूम रहे एक कुख्यात अपराधी को जिला बदर के आदेश के उल्लंघन करने पर पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि पकडे गए छोटू पर बड़े-बड़े आपराधिक मामले दर्ज है।
जानकारी अनुसार छोटू उर्फ भूपेन्द्र सिंह राजपूत 25 वर्ष निवासी शर्मा कालोनी गोसलपुर का एक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है । जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने जिला बदर का प्रकरण तैयार कर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को प्रेषित किया गया था। जिससे सहमत होते हुये 16 अक्टूबर 2021 को छोटू उर्फ भूपेन्द्र सिंह राजपूत को जिला जबलपुर एवं जिला जबलपुर के सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से 6 माह के लिये जिला बदर किया गया था। उक्त आदेश की तामीली करा दी गयी थी । जानकारी अनुसार आज मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि जिला बदर का आरोपी छोटू उर्फ भूपेन्द्र सिंह राजपूत देवनगर , हृदयनगर रोड में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये आरोपी को दबोच लिया गया है।