गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग के साथ सुदर्शना का दीप यज्ञ, मनमोहक प्रस्तुतियों ने दिल जीता
कटनी। सुदर्शन क्लब द्वारा गोवर्धन पूजा ,अन्नकूट छप्पन भोग साथ दीप यज्ञ का भव्य आयोजन पारम्परिक विधि विधान के साथ में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ रंगारंग कार्यक्रम और मन मोहक नृत्यों की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ ।
आयोजक दिव्या ग्रुप की भव्य प्रस्तुति कार्यक्रम के प्रथम चरण में गोवर्धन गिरधारी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा का निर्माण श्रीमती नीतू गुप्ता द्वारा उसे बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया और उसकी सब ने बहुत ही अच्छे से परिक्रमा की पूजा की और 56 भोग 56 व्यंजनों का भोग लगाया सभी सदस्य अपने-अपने में घर से एक आइटम बनाकर खिलाया वह बड़ा श्रद्धा भक्तिपूर्वक भगवान की आरती की और उनको भोग लगाया इसके पश्चात हुआ महारास का कार्यक्रम ऐसा लगा जैसे गोकुल वृंदावन प्रेम वाटिका भार्गव गार्डन में आकर समाहित हो गया हो ऐसा नजारा हो गया था गोपियों की वेशभूषा में सज आकर आई थीं बहुत ही आनंद और हर्षोल्लास का वातावरण था ।
दिव्या ग्रुप की सदस्य श्रीमती नीतू गुप्ता , दीपाली गुप्ता विभा कनदेले , शोभा राय , प्रियंका गुप्ता ,,स्नेहलता सोनी अंजली सोनी ,तनु गुप्ता किटी गुप्ता किटी गुप्ता सारिका त्रिसोलिया ने कार्यक्रम के प्रथम चरण में लक्ष्मी माता गणपति ,और सरस्वती की वन्दना का गायन मंगलाचरण किया दीप प्रज्वलन संस्था संरक्षिका डॉक्टर श्रीमती प्रमुख प्रतिमा रमन मीरा भार्गव एवं श्रीमती मीना शर्मा द्वारा किया गया मंगलाचरण का गायन श्रीमती नीतू गुप्ता द्वारा किया गया इसके बाद कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी संरक्षक सदस्यों डॉ श्रीमती प्रतिमा रमन ,श्रीमती सरोज बच्चन नायक, श्रीमती ,हीरामणि बरसैन्या श्रीमती मीना शर्मा ,मीना खंडेलवाल , निकिता कोटक संस्था अध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गवा , शशी यादव ,का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया और सभी सदस्यों को गोपी चंदन से तिलक लगाया गया श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने सभी का स्वागत किया और तिलक लगाकर वंदन किया दूसरे चरण में महारास का आयोजन किया गया जिसमें राधिका बनी राधिका बने गोपियों ने सभी गोपियों ने गोपियों के वश में सजी सभी सदस्यनाओं ने और कृष्ण बने आशु सुहाने और नीतू गुप्ता की जोड़ी ने बहुत ही धमाल मचाया बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई मंच से राधा राधा कृष्ण द्वारा मंच से बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई नृत्य की प्रस्तुति दी गई श्रीमती रूबी बरसिया द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबको मुक्ति मंत्र मुक्त कर दिया युगल नृत्य में युगल नृत्य में श्रीमती दीपाली गुप्ता और आकांक्षा गुप्ता ने अपने बेहतरीन नृत्य से सभी का दिल जीत लिया इसी क्रम में श्रीमती अनामिका मिश्रा दीपावली गुप्ता पूनम गुप्ता आकांक्षा बरसिया रूबी बरसिया द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति अच्छी प्रस्तुत की गई नृत्य किसी क्रम में प राधिका प्रियंका गुप्ता और कृष्ण वेश में नीतू गुप्ता ने बहुत ही सुंदर युगल नृत्य प्रस्तुत किया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति इसके बाद ग्रुप की सदस्य नीतू गुप्ता द्वारा बहुत ही मजेदार गेम खिलाया गया नमस्ते सलाम इंडिया जिसमें विनर रही श्रीमती सुमन गुप्ता , रजनी कनकने ,सुनीता कनकने ,आकाँक्षा बरसैन्या ,रूबी बरसैन्या ,गायत्री त्रिवेदी को आकर्षक गिफ्ट प्रदान किये गए ।
राधा कृष्ण की मनोहर जोड़ी का प्रथम पुरुस्कार आशु सुहाने औरअलका अग्रवाल को मिला ।
राधा रानी की सुंदर वेशभूषा और श्रृंगार पुरुस्कार श्रीमती माया तिवारी को मिला ।समय बद्धता पुरुस्कार श्रीमती मीना शर्मा जी को मिला । सभी कार्यकर्मो के पश्चात श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव ,श्रीमती शशी यादव जी विधि विधान से दीप यज्ञ करवाया ,और आतिश बाजी के बाद स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया गया ।
कार्यक्रम में पूनम गुप्ता मीना शर्मा गायत्री त्रिवेदी शांति तिवारी
आशु सुहाने ,सुषमा खण्डेलवाल, मीना खण्डेलवाल अनीता सिजारिया शशी दुबे – सुनीता कनकने ममता भार्गव,रूबी बरसैन्या रजनी कनकने,सुमन गुप्ता शशी यादव हीरामणि बरसैन्या ,शांति शर्मा प्रभा बरसैन्या ,सरोज नायकमाया तिवारी ,शालिनी गुप्ता रश्मि कनकने अलका अग्रवालरीना कुचिया ,निकिता कोटक पूजा कोटके ,अनीता सिजारिया
स्वाति पाठक अनामिका मिश्रा मिती भार्गव ,संगीता भार्गव ,ज्योति श्रीवासत्व प्रीति सुहाने , कविता कनकने, मनोरमा पाठक आकाँक्षा बरसैन्या,आरती चौबे ,रेखा पंजवानी , नीलू शुक्ला , पूनम शुक्ला ,रत्ना मिश्रा की उपस्थिति रही।