जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
गोलीकांड के आरोपी तुषार पटैल का पुलिस ने निकाला जुलूस : एनएसए की कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के यादव कॉलोनी में गोलीकांड कर फरार हुए आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई कर, पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले मुलाहजा कराने विक्टोरिया ले जाया जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर तुलाराम चौक में पुलिस की गाड़ी खराब हो गई। जिसके बाद आरोपी तुषार पटैल का पुलिस ने जुलूस निकालते हुए पैदल मार्च कराया। आज जिस ने भी यह नजारा देखा तो वहीं ठिठक गया। तुषार पटैल दोहरे गोलीकांड के अलावा मेहता पेट्रोल पंप में आगजनी और तोडफ़ोड़ का आरोपी है। जिसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। ़