गोराबाजार में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : पत्थरों-डंडे से एक दूसरे पर किए जमकर हमले, करीब 5 घायल
पुलिस ने किया काउंटर मामला दर्ज, जांच जारी
https://youtu.be/QxbQd_EpxK8https://youtu.be/QxbQd_EpxK8
जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के डमार चौक में आए दिन दो पक्षों में झड़प से पूरा क्षेत्र आतंकित है। अवैध शराब बेंचने की रंजिश को लेकर दो पक्ष दोबारा आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें करीब पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती पुष्पा मलिक ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पड़ोस के ही सोनू, मोनू, अमित और अनिल कुमार ने पत्थरों, डंडो से हमला कर दिया। तो वहीं अनिल कुमार ने भी शिकायत की थी। जिसपर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज किया है। दोनेां ही पक्षों के करीब पांच लोग घायल हुए है। मामले की जांच जारी है।