गोरखपुर-हनुमानताल में चलीं तलवार और चाकू : मोबाइल बेचने की उधारी मांगना युवक को पड़ गयी भारी, बाइक सवारों को कब्रिस्तान पर रोककर चाकू से गोदा
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर और हनुमानताल में दरमियानी रात तलवार और चाकुओं से हमला कर दबंग आरोपी मौके से फरार हो गए। पहला मामला कैलाशपुरी का है, जिसमें पीडि़त अपने पैसे मांगने आरोपी के घर गया था, तभी पैसे देने से मना करते हुए आरोपी के भाई ने तलवार से गर्दन पर वार कर, जख्मी कर दिया। तो वहीं दूसरी ओर बहोराबाग में बाइक सवार युवकों को कब्रिस्तान में रोककर चाकुओं से गोदा गया। पुलिस ने मामले पंजीबद्ध कर, आरोपियों को तलाश रही है।
जानकारी अनुसार थाना गोरखपुर में दरमियानी रात करीब 2 बजे करन बेन उम्र 21 वर्ष निवासी कैलाशपुरी ने बताया कि वह कोलगेट कम्पनी में सेल्समेन का काम करता है। उसने अक्षत मिश्रा को अपना मोबाइल बेचा था, जिसके अक्षत मिश्रा से 2 हजार रूपये लेने थे, उसने अक्षत मिश्रा से बात की तो अक्षत ने कहा घर के बाहर मिलना मैं आकर पैसा दे दूंगा। देर रात वह अक्षत मिश्रा के घर के बाहर खड़ा था, अक्षत मिश्रा आया और गाली गलौज करने लगा उसी समय अक्षत का बड़ा भाई सौरभ मिश्रा तलवार लेकर आया और तलवार से हमला किया तो उसने तलवार पकड़ ली। जिससे हाथ एवं गर्दन में चोट आ गयी।
शराब पीने की बात पर चली चाकू
तो वहीं दूसरी ओर थाना हनुमानताल में मोह. साबिर उम्र 34 वर्ष निवासी बहोराबाग ने बताया कि दोस्त फ रीद के साथ मोटर सायकिल से कलीम बाबा के घर जा रहे थे, कब्रिस्तान के अंदर सलीम बौरा अपने साथी बल्लू के साथ मिला जो हमारी गाड़ी रोककर बोला कहॉ जा रहे हो। जिससे कहा कि कलीम बाबा के पास जा रहे है, दोनंो ने कहा तुम शराब पिये हो, लेकिन हमलोगों ने मना किया। तो दोनों गालीगलौज करने लगे, बल्लू ने हाथ मुक्कों से तथा सलीम ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर, फरार आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
नुकीली लकड़ी से आंख पर हमला
नरेन्द्र उर्फ विक्की ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी कंचन कॉलोनी मोहनिया रोड ने बताया कि रोहित सेन के साथ मार्बल सिटी अस्पताल जा रहा था, गोकलपुर सामुदायिक भवन के पास उसे गोकलपुर निवासी गोल्डी उर्फ आशीष चांदना मिला और उसे रोककर बोला कि पुरानी बात को लेकर चर्चा करना है, तो वह गोल्डी के साथ मोहल्ले में गया। गोल्डी उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो गोल्डी ने गाली गलौज करते हुये नुक ीली लकड़ी से हमला कर उसे वायीं आंख , पीठ एवं हाथों में हमला कर दिया।