गोरखपुर रेमण्ड शोरूम में साइकिल से चोरी करने पहुंचा युवक, कैमरे में हुआ कैद
नकदी और कपड़ों पर हाथ साफ किया, व्यापारी संघ ने जताया विरोध
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर रेमेण्ड शोरूम में अजीबो-गरीब तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। साइकिल से पहुंचे युवक ने दुकान का ताला तोड़कर नगदी और कपड़ों में हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक इतमिनान से साइकिल में कपड़े रखकर रवाना हो गया। चोरी की वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। इधर चोरी की घटना को लेकर व्यापारी संघ ने विरोध जताया है।
बाजू की दुकान ताला तोडऩे की कोशिश
इतना ही नहीं रेमण्ड शो रुम में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर वहीं नहीं रुके, बाज की दुकान का ताला तोडऩे की भी कोशिश की। लेकिन गनीमत यह रही कि ताला नहीं टूटा। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कं प मच गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
नकदी 50 हजार और 50 हजार के ले उड़ा कपड़े
दुकान संचालक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गल्ले में रखे करीब 50 हजार नगद और रेमण्ड के कपड़े करीब पचास हजार रुपए के लेकर, चोर ने बकायदा अपनी सायकिल पर रखे और ले उड़ा। शो रुम के सीसीटीव्ही कैमरे बंद थे, जो केवल दिन में ही चालू किए जाते हैं। लेकिन दूसरी दुकानों के सीसीटीव्ही कैमरों में चोर की फुटेज कैद हो गई।
हाऊबाग व्यापारी संघ ने जताया विरोध
हाऊबाग व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश महेश्वरी ने इस घटना को लेकर विरोध जताया है। उनका कहना है कि चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। यदि पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे तभी व्यापारी राहत की सांस ले सकते है।