गोरखपुर में 5 आरोपियों ने घॆर कर युवक को मारी तलवार : पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर यश भारत| गोरखपुर थाना अंतर्गत ब्रज मोहन नगर में दरमियानी रात पुरानी रंजिश को लेकर एक मजदूर युवक के मर्डर करने की नियत से 4 – 5 नकाबपोश बदमाशों ने तलवार और डंडों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए | आसपास के लोगों और पीड़ित के अन्य साथियों ने आनन-फानन में जख्मी हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और तत्काल इसकी सूचना गोरखपुर पुलिस को दी| जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
गोरखपुर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजा यादव और भटा 24 वर्ष पिता सुशील यादव ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि वह बृज मोहन नगर रामपुर का निवासी है और मजदूरी कर जीवन निर्वाह करता है|
नकाबपोश थे बदमाश
पीड़ित ने बताया कि दरमियानी रात जब अपने घर जा रहा था तब बृज मोहन नगर के पास चार नकाबपोश युवकों ने उसे रोका और उसके साथ जमकर गाली-गलौज करने लगे जब उसने गालियां देने से मना किया तो आरोपी उसके ऊपर टूट पड़े और तलवार और लाठियों से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया|
– खून के फव्वारे देख भागे
पीड़ित ने बताया कि पांचों आरोपियों ने मिलकर उसके पेट पैर और गर्दन में तलवार से हमला किया जिसके बाद खून के फव्वारे देख आरोपी सन्न रह गए और शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गए जिसके बाद उसके साथ ही और परिचितों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां वह जिंदगी और मौत के लिए संघर्ष कर रहा है|
– पुलिस खंगाल रही पुराने बदमाशों की कुंडली
पुलिस ने बताया कि तलवारबाजी कर बदमाश भूमिगत हो चुके हैं सीसीटीवी फुटेज वा राहगीरों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है अभी तक मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है साथ ही क्षेत्र के पुराने बदमाशों व चोरों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है पुलिस का मानना है कि नकाबपोश सेवकों का जल्द ही पता चल जाएगा|