जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के गुप्तेश्वर वार्ड अशोक अपार्टमेंट में देर रात सूने मकान के गेट का कुंदा तोड़कर शातिर चोरों ने 5 लाख की नगदी और सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई व्यापारी सपरिवार छिंदबाड़ा समारोह में शामिल होने गया था। पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी। जिसके बाद व्यापारी घर पहुंचा तो मेन गेट का कुंदा टूटा था और घर के अंदर रखा हुआ लॉकर क्रेक कर चोरों ने नगदी और जेवरात उड़ा दिए। पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही खंगाल रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सतेन्द्र पाल सिंग निवासी गुप्तेश्वर वार्ड अशोक अपांर्टमेंट ने शिकायत दी कि वह पेशे से गल्ला व्यापारी है और एक समारोह में शामिल होने छिदबाड़ा गया था। तभी रात में पड़ोसी देवेन्द्र सिंग ने फोन कर बताया कि उसके दरबाजे का कुंदा टूटा है। घर के अंदर जाकर देखा तो गृहस्थी का पूरा सामान अस्तव्यस्त था और घर की अलमारी में रखे पैत्रिक गहने और एक लाख रुपये की नगदी गायब थी। पुलिस आरेापियों को तलाशने हर संभव प्रयास कर रही है।