जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर पुलिस ने दो कुख्यातों को दबोचा : महिनों से दे रहे थे पुलिस को चकमा
अनेक धाराओं में है अपराध दर्ज
जबलपुर, यशभारत। गारेखपुर पुलिस ने महिनों से फरार वारंटियों को दबोच लिया। जिनके खिलाफ अनेक धाराओं में अपराध दर्ज है। जानकारी अनुसार अनूप दास बैराग पिता भजन दास निवासी छोटी लाइन फाटक, सचिव वैन पिता शेषनारायण निवासी सेठी नगर पुलिस को महिनों से चकमा दे रहे थे। जिन्हें दबोच लिया गया है।