जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश: 18 हजार रुपये जब्त, मुख्य आरोपी फरार, 5 गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के कुम्हार मोहल्ला में देर रात पुलिस ने दबिश देकर पांच आरोपियों को दबोचकर 18 हजार रुपये जब्त कर लिए। वहीं, पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही मुख्य आरोपी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला कायम कर, पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि कुम्हार मोहल्ला में एक मकान में बड़े स्तर पर जुआ खिलाया जा रहा है। जिसके बाद तत्काल देर रात दबिश दी गई। पुलिस को पता चला कि यहां कै लाश कुमार अपने मकान में जुआ खिलवा रहा था। जो पुलिस कार्रवाई के बीच भाग गया। पुलिस ने अल्लू, विनोद सेन, बबली डुमार, राजेन्द्र प्रजापति नरेन्द्र चक्रवर्ती को दबोचकर अठारह हजार रुपये जब्त किए है।