कटनीमध्य प्रदेश

गोंदिया से जबलपुर होते हुए कटनी आई उत्कल, अमरकंटक और सारनाथ, मालगाड़ी के 22 डिब्बे पलटने की वजह से आज भी बंद रहा कटनी शहडोल- बिलासपुर रेलमार्ग

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर खोंगसरा एवं भंवरटोंक स्टेशनों के बीच मंगलवार को मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद आज बुधवार को भी इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित रहा। रेल अधिकारियों का कहना है कि आज शाम तक रेल यातायात पूरी तरह से बहाल हो जाएगा। मंगलवार की पूरी रात टे्रक पर सुधार कार्य चलता रहा। इस घटना की वजह से कटनी से बिलासपुर और बिलासपुर के बीच चलने वाली एक दर्जन से अधिक टे्रनों के परिचालन पर असर पड़ा है। पैसेंजर टे्रनों को जहां निरस्त कर दिया गया तो वहीं सुपरफास्ट एवं एक्सपे्रस टे्रनों को परिवर्तित मार्ग सेे चलाया जा रहा है। उत्कल, अमरकंटक एवं सारनाथ एक्सपे्रस को बिलासपुर से गोंदिया मार्ग से जबलपुर, कटनी होते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस घटना की वजह से रेल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शादियों के सीजन में यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में ऐसे यात्री भी रहे, जिन्हें बीच सफर में अपनी यात्रा समाप्त करना पड़ी। कटनी-बिलासपुर मार्ग पर पिछले कुछ समय से मालगाडिय़ों के पटरी से उतरने की घटनाअें में इजाफा हुआ है। कुछ दिन पहले ही बुढ़ार रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोयला लोड मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, तभी भंवरटोंक और खोंगसरा रेलवे स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। डिब्बे पलटने से रेल टे्रक पर कोयला फैल गया, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हो गया। हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। रेलवे प्रशासन ने ट्रैक की सफाई और रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया। हादसे के चलते इस मार्ग पर परिचालन प्रभावित होने के कारण कुछ यात्री ट्रेनों दूसरे मार्ग से चलाना पड़ा। इस हादसे के चलते यात्री ट्रेनों के साथ ही कोयला ले जाने वाली मालगाडिय़ों का परिचालन भी आंशिक रूप से प्रभावित हुआ।
इन टे्रनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा
जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग एमसीटीएम ऊधमपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग, गोंदिया, जबलपुर, कटनी मुड़वारा, गाड़ी संख्या 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर, गोंदिया, जबलपुर, कटनी, मुड़वारा, गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग एमसीटीएम ऊधमपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया दुर्ग, गोंदिया, जबलपुर से ऊधमपुर, गाड़ी संख्या 12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया जबलपुर, गोंदिया, गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया गोंदिया जबलपुर, गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया जबलपुर गोंदिया से दुर्ग, गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया जबलपुर, गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया जबलपुर कटनी मुड़वारा, गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर से पुरी एवं गाड़ी संख्या 12824 निजामुद्दीन दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, दुर्ग से बिलासपुर के लिए रवाना किया गया।
इन टे्रनों को किया गया रद्द
मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरने की इस घटना के बाद कटनी से शहडोल होते हुए बिलासपुर की ओर जाने वाली कई टे्रनों को निरस्त किया गया है, जिसमे गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी बिलासपुर, गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर चिरमिरी, गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर दुर्ग, गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग अम्बिकापुर शमिल है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 08748 कटनी बिलासपुर मेमू टे्रन को पेंड्रारोड में समाप्त किया गया। इसी तरह गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर कटनी मेमू शहडोल स्टेशन से प्रारंभ होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। गाड़ी संख्या 08748 कटनी बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी।

images 20 11

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button