देश
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बुजुर्ग यात्री की मौत
कटनी, यशभारत। कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक अज्ञात यात्री की गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना उप स्टेशन प्रबंधक द्वारा रेल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी द्वारा पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक यात्री की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई गई है। तलाशी के दौरान भिलाई रायपुर की पुरानी टिकट एवं लगभग 19 रूपए मिले हैं, फिलहाल यात्री अज्ञात बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यात्री गोंदिया एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।