गोंडवाना एक्सप्रेस मैं चूहा ने बंद करा दी एसी : यात्रियों ने किया हंगामा

जबलपुर यशभारत/
दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस मैं उस समय हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब एसी मेंटेनेंस सिस्टम मैं चूहा फस गया जिससे फ्यूज उड़ जाने के कारण एसी बंद हो गए एसी बंद होते ही यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया काफी देर बाद फिर मैकेनिक द्वारा फ्यूज डाला गया तब कहीं जाकर एसी चालू हुई और यात्रियों ने राहत की सांस ली/
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोंडवाना एक्सप्रेस जबलपुर आते समय बिना मालखेड़ी के बीच एसी मेंटेनेंस सिस्टम मैं एक चूहा घुस गया चूहा घुसने से पैनल में लगे फ्यूज उड़ गए जिसके कारण बोगी नंबर 12964 के बी 6 की एसी बंद हो गई एसी बंद होते ही इस भीषण गर्मी में यात्रियों का दम घुटने लगा यात्रियों ने परेशान होकर हंगामा खड़ा कर दिया घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद सुधार कार्य किए जाने के बाद एसी चालू हुआ तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत भरी सांस ली/