गुमे मोबाईल पाकर खिल उठे चेहरे : 13 लाख रुपए कीमत के 105 मोबाइल किए वापस
पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने 105 मोबाइल धारकों को किए वापस
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज कंट्रोल रूम में मोबाईल धारकों को उनके गुमे हुए मोबाईल वापस किए। अपने मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। पुलिस अधीक्षक ने 105मोबाईल फ ोन जिनकी कीमत करीब 13 लाख रुपए है वापस किए। उल्लेखनीय है कि 2021 के प्रथम चरण में ये मोबाईल गुम हो गये थे जिनकी तलाश साइबर सेल की टीम के द्वारा कीगयी। आज संबंधित मोबाइल धारकों को कंट्रोल रूम में ये मोबाइल लौटाए गए। इसके अतिरिक्त साइबर सेल द्वारा वषज़् 2021 में एटीएम फ्रॉड, ऑन लाईन फ्राड संबंधी प्रकरणों में कायज़्वाही करते हुए आवेदकों को लगभग 8 लाख 63 हजार रुपए वापस कराए गए। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने नगर वासियों से अपील की है कि वे गुमे हुए मोबाइल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए शिकायत की छायाप्रति मोबाइल बिल की छायाप्रति को साइबर सेल जबलपुर हेल्पलाइन नंबर 7587616100 पर भेंजें ताकि मोबाइल का शीघ्र पता किया जा सके। उल्लेखनीय भूमिका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल तथा प्रभारी सायबर सेल उप पुलिस अधीक्षक पंकज मिश्रा के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश कर उनकी बरामदगी में सायबर सेल से राजेश शर्मा, अमित पटेल, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य कृष्णचंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।