कटनीमध्य प्रदेश

गुंडा, निगरानी बदमाशों, जेल रिहाई एवं हिस्ट्रीशीटरों पर कटनी पुलिस की कड़ी निगरानी, थानों और चौकियों में बुलाकर दी गई हिदायत

कटनी, यश भारत। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कटनी पुलिस द्वारा समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, जेल से रिहा अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों की सघन एवं नियमित निगरानी की जा रही है।
इसी क्रम में आज 15 दिसम्बर को जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में चिन्हित गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, जेल रिहाई एवं हिस्ट्रीशीटरों को संबंधित थाना/चौकी परिसरों में उपस्थित कराया गया। उपस्थित व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे कानून का पालन करें। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति, उपद्रव या दहशत का वातावरण निर्मित न करें। उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
जिले के विभिन्न थाना–चौकी क्षेत्रों में जिन लिस्टेड बदमाशों के जेल में निरुद्ध अथवा जिले से बाहर होने की जानकारी प्राप्त हुई, उनका विवरण भी संकलित किया गया। साथ ही क्षेत्र के गुंडा, निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से संबंधित समस्त जानकारी बीट एवं माइक्रो बीट पुस्तिका में अंकित की गई। नए चिन्हित बदमाशों की जानकारी गुंडा रजिस्टर एवं बीट पुस्तिका में विधिवत दर्ज की गई।
चेकिंग के दौरान अधिकांश गुंडा एवं निगरानी बदमाश वर्तमान में खेती-किसानी, दुकानदारी, मजदूरी, ऑटो संचालन अथवा अन्य वैध कार्यों में संलग्न पाए गए। सभी उपस्थित व्यक्तियों को अपराध से दूर रहने, शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने की समझाइश दी गई तथा उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की शपथ भी दिलवाई गई। कटनी पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे
थाना एन.के.जे द्वारा 14 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की परेड कर समझाइश एवं सख्त हिदायत दी गई। थाना माधवनगर (चौकी निवार/झिंझरी) 11 गुंडा एवं 07 निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर आवश्यक निर्देश दिए गए। थाना बड़वारा 04 गुंडा बदमाशों को थाना तलब कर समझाइश दी गई। थाना बाकल – 06 गुंडा बदमाशों की परेड कर कड़ी हिदायत दी गई। थाना विजयराघवगढ़ निगरानी बदमाशों एवं गुंडा लिस्टरों को थाने बुलाकर पूछताछ एवं जांच की गथाना रीठी गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को थाने पर लाकर समझाइश दी गई। थाना स्लीमनाबाद 4 गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई। साथ ही जेल से रिहा सुंदरम उर्फ ओमप्रकाश को थाना बुलवाकर चेक किया गया, जिसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया। थाना उमरिया पान 6 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को थाना तलब कर पूछताछ, चेकिंग एवं सख्त समझाइश दी गई। थाना कुठला* – 18 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर हिदायत दी गई। थाना ढीमरखेड़ा ने 11 गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई।
थाना कैमोर* – 11 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की घर एवं क्षेत्र में जाकर चेकिंग की गई, सभी संबंधित व्यक्ति उपस्थित पाए गए। थाना बरही 15 गुंडा बदमाश एवं 01 निगरानी बदमाश की चेकिंग की गई। थाना रंगनाथनगर* – 05 गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई। थाना कोतवाली ने 40 गुंडा बदमाशों को थाने पर बुलाकर पूछताछ एवं चेकिंग की गई, साथ ही 34 निगरानी बदमाशों की भी जांच की गई।
थाना बहोरीबंद ने 3 गुंडा बदमाशों की चेकिंग कर आवश्यक हिदायत दी गई।थाना ढीमरखेड़ा ने 11 गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button