मुरैना में कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की। उसे लात-घूंसे, बेल्ट और डंडे मारे। पिटाई के दौरान युवक को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। युवक धमका रहा है कि गद्दारी पसंद नहीं है, रसाल सिंह का 250 लोगों का परिवार है। मामला मुरैना के अंबाह के महुआ थाना क्षेत्र के कसमढ़ा गांव का है। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक वीडियो चार दिन पुराना है। शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर बॉन्डओवर की कार्रवाई की गई है।
बेल्ट और डंडों से भी पीटा
पुलिस के मुताबिक कसमढ़ा गांव के रहने वाले छोटू पुत्र गोविंद सिंह तोमर ने गांव के ही गोपाल सिंह तोमर और विवेक शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि दोनों ने घेरकर उसे बेल्ट और डंडों से पीटा। पीटते हुए विवेक शर्मा बार-बार कह रहा था कि रसाल सिंह का 250 लोगों का परिवार है। गद्दारी की तो तुझे कतर देंगे।
आरोपी विवेक शर्मा से एक मामले में 6 महीने तक झगड़ा न करने का बॉन्ड भरवाया था। उसने बीच में ही मारपीट कर दी, जिससे पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 122 के तहत बॉन्ड ओवर की कार्रवाई की है। एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।