जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
गढ़ा रेलवे क्रॉसिंग 3 दिन रहेगा बंद:रेल फाटक में होगा सुधार कार्य; कछपुरा ओवरब्रिज से आना-जाना होगा
तीन दिन के लिये गढ़ा रेलवे क्रासिंग बंद
जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल के कछपुरा व मदनमहल स्टेशन के बीच स्थित रेलवे समपार क्रमांक ३१६ गढ़ा रेलवे क्रासिंग के बेरियर आज शुक्रवार से रविवार तक लगातार बंद रहेंगे । वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ उत्तर जबलपुर ने बताया, उक्त गढ़ा क्रासिंग रेल फाटक में ओवर हॉलिंग एवं रेलपथ अनुरक्षण कार्य के दौरान सड़क यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान सड़क यातायात कछपुरा ओवर ब्रिज से चालू रहेगा। मंडल रेल प्रशासन ने लोगो से अनुरोध किया है कि गढ़ा रेलवे क्रासिंग पर तीन दिन तक चलने वाले रेलवे के सुधार कार्य के चलते अवागमन हेतु वैकल्पिक कछपुरा ओबर ब्रिज का उपयोग करे ।