खेत मे चल रहा था हार-जीत का खेल,कोतवाली पुलिस ने दी दबिश : 3 जुआड़ी गिरफ्तार 5 फरार, मोबाइल, स्कूटी सहित 20 हजार जप्त

सिवनी यश भारत:-जिले में जुआ खेलने वाले सक्रीय हैं। और अलग-अलग स्थानों में जुआ फड संचालित कर रहे हैं। जिन पर रोक लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। जहां कोतवाली पुलिस ने लखनवाड़ा क्षेत्र में जुआ खेल रहे 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 20500 रुपये नगद एक स्कूटी, मोबाइल बरामद किए हैं। मौके से 5 जुआड़ी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग जुआ फड संचालित कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर ग्राम लूघरवाड़ा के तरफ खेत में कुछ लोग ताश के पत्तो पर रुपये पैसो का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले। जहां घेराबंदी कर तीन आरोपीयों को पकडने मे सफलता प्राप्त हुई एवं 5 आरोपी भाग गये। सभी के विरुध्द जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
ये हुए गिरफ्तार:-
1.घनश्याम दास पिता मोहन गोस्वामी उम्र 35 साल निवासी बरघाट नाका ए. जे.के. थाना के सामने थाना डुण्डा सिवनी
2.राहुल चंद्रहास पिता रंगलाल चंद्रहास उम्र 32 साल निवासी भैरोगंज सिवनी
3.ओमप्रकाश बघेल पिता इमानसिंह बघेल उम्र 34 साल निवासी ग्राम बीझावाड़ा कंडीपार रोड थाना डुण्डा सिवनी,
ये हुए फरार:-
1.अनूप कश्यप निवासी मंगलीपेठ
2.मन्नू नाविक नि. केवटी वार्ड सिवनी
3.संदीप बघेल निवासी लूघरवाड़ा
4.जितेन्द्र बघेल उर्फ बादशा निवासी लूघरवाड़ा
5.गोलू काछी
नगदी सहित जप्त मोबाईल फोन की कीमत 60000 रुयपे, स्कूटी क्र. MH-49-CE-8792 की कीमत 40,000 रुपये है।
कार्यवाही में ये रहे शामिल:-
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी, उपनिरीक्षक राहुल काकोडिया, सहायक उपनिरीक्षक जयदीपसिंह सेंगर, आरक्षक नितेश राजपुत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, महेन्द्र पटेल इरफान खान सहित अन्य पुलिसकर्मी।