खेत की सुरक्षा पर पाटन में फोड़ दिए एक-दूसरे के सिर : 3 घायल बाड़ी लगाने के विवाद पर चले रॉड, हथौड़ा और लट्ठे,
दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। पाटन के उमरिया में खेत की बाड़ी लगाने पर दो पक्ष लहूलुहान हो गए। बाड़ी का विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों ने रॉड, हथौड़ा और ल_ से एकदूसरे पर जमकर वार किए, जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद बालमुकुंद साहू निवासी उमरिया की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेत की बाड़ी लगा रहा था तभी पीछे से संजय साहू आया और गालीगलौच करने लगा, मना करने पर उसने कॉलर पकड़ली, झूमाझपटी करने लगा। इसके कुछ देर बाद वह अपने अन्य साथियों को लेकर आया और लाठी, रॉड और हथौड़ा से हमला कर घायल कर दिया। तो वहीं दूसरे पक्ष की पीडि़ता अर्चना साहू ने बताया कि बालमुकुंद सोनी व अन्य साथियों ने जमकर मारपीट की है। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।