खेतों में अग्रि हादसों को लेकर कलेक्टर सख्त : चरगवां में फायर ब्रिगेड की सुविधा, नरबाई जलाने वालों पर होगी कार्रवाई
जबलपुर, यशभारत। शहपुरा, चरगवां क्षेत्रों में लगातार खेतों की खड़ी फसल में लगी आग के बाद कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी एक् शन मोड़ पर है। उन्होंने नरबाई जलाने वाले किसानों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अब नरबाई जलती हुई कहीं पाई गई तो संबंधित खेत के मालिक पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने चरगवां में एक फायर बिग्रेड की सुविधा प्रदान की है। जिसकी शुरुआत सोमवार से होगी।
कानूनी कार्रवाई होगी, जांच जारी है
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने चरगवां के जमुनिया गांव के खेतों में लगी भीषण आग और उससे नष्ट हुई फसल की परीक्षण कराने के साथ ही आग किन वजहों से लगी है, इसके लिए एसडीएम स्तर की एक टीम गठित की है। जो सोमवार तक रिपोर्ट पेश करेगी। कलेक्टर ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी निकलेगा, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर की अपील, किसान नरबाई ना जलाएं
कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने जबलपुर जिले के सभी किसानों से अपील की है वह नरबाई ना जलाएं। वैसे भी यह काम प्रतिबंधित है। इसके बावजूद किसान नरबाई जलाने से पीछे नहीं हट रहे है। किसानों की
लापरवाही के कारण ही अग्रि हादसे हो रहे है।