खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर : विकासखण्ड स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम , खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जयसिंहनगर। मध्य प्रदेश में 14 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक प्रदेश भर में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में सोमवार 27 जनवरी 2025 को शहडोल जिले के विकासखंड जयसिंहनगर के स्थानीय सीएम राइज़ मैदान पर विकासखंड स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
आनंद उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, बॉलीबॉल, कुर्सी दौड़ और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम राइज़ विद्यालय सहित कई विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया । जनप्रतिनिधियों ने भी कुर्सी दौड़ में सहभागिता की और खेल का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार मरावी, जनपद अध्यक्ष मालती सिंह, अध्यक्ष सरपंच संघ कविता सिंह, मलेशिया बाई सिंह, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष जय श्री कचेर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनारायण पांडेय एवं राजेश द्विवेदी, सीएम राइज़ विद्यालय के प्राचार्य राजीव तिवारी, मनोज मिश्रा, सचिन सिंह परिहार, जनपद सदस्य राम प्रसाद पयासी अजय जायसवाल, रावेंद्र शर्मा, दिलीप शुक्ला, भास्कर सिंह सेंगर, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार गण राकेश गुप्ता, दिलीप पयासी एवं सुनील द्विवेदी, सरपंच दशरथ सिंह मरावी एवं उपसरपंच देवराज सिंह, पीटीआई राकेश पांडेय एवं शिब्बू यादव, दुर्गा जायसवाल, अनिल केसरवानी, जनपद पंचायत, राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित खिलाड़ी एवं आमजन उपस्थित रहे।