खमरिया में अजब-गजब धोखाधड़ी : आईफोन की जगह साबुन रखकर डिलेवरी ब्यॉय को लौटाया, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रियदर्शिनी कॉलोनी में धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें डिलेवरी ब्यॉय से पार्सल लेकर आरोपी ने लौटा दिया। लेकिन उसमें आईफोन की जगह साबुन रखा मिला। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रियांशु आनंद 20 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रंाझी ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह ई-कार्ट में वेंडर ग्रेव में काम करता हूं। 6 जुलाई 2022 को उसे 47 हजार 28 रूपये का एक आई फोन डिलेवरी करने के लिये दिया गया था । कस्टमर ने उसे डिलेवरी देने के लिये प्रियदर्शनी कॉलोनी बुलाया था । उसने पहुंचकर दोबारा कस्टमर के मोबाइल नम्बर पर कॉल किया तो उसने कहा कि 15-20 मिनिट लगेंगे। उसके बाद उसका भाई आया और उसे 10 हजार रूपये देते हुए कहने लगा कि बाकी के रुपये आनलाईन करूंगा। अपनी बहन से मोबाइल लेकर आता हूं। कहकर डिलेवरी वाला मोबाइल लेकर चला गया । लगभग 3-4 मिनिट बाद वापस अपनी बहन के साथ आया तथा डिलेवरी वाला मोबाइल उसे वापस करते हुये उसके हाथ से 10 हजार रूपये वापस ले लिए और कहा कि 2 मोबाइल आने वाले थे मैं दोनों मोबाइल एक साथ लूंगा। वह पार्सल वाला मोबाइल लेकर वापस अपने आफिस पहुॅचा और ले जाकर अपने आफि स में जमा करा दिया । लेकिन उसके बाद आफि स से उसके पास कॅाल आया तथा उसे बताया कि जो डिलवेरी वाला मोबाइल जमा किया गया है उस डिब्बे में साबुन निकला है। मोबाइल नही हैं तब उसने आफिस जाकर देखा डिलेवरी वाले डिब्बे में मोबाइल के स्थान पर साबुन पैक था। शिकायत जांच पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।