खनिज विभाग की टीम को देखकर नदी में कूद गए खनन करने वाले: तीन स्थानों पर कार्रवाई
जबलपुर, यशभारत। खनिज विभाग ने तीन स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध मुरम ढोने वाले डंपर, मोटरबोट के साथ किस्ती जप्त की। कार्रवाई के दौरान नीमखेड़ा घाट में उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब खनन कर रहे लोग डर के कारण नदी में कूद गए।
मालूम हो कि कलेक्टर के आदेशानुसार खनिज अधिकारी के निर्देशन मेें आज खनिज अमले द्वारा खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु गौर बाईपास चौराहा से पाटन बाईपास तक वाहनों की सघन जांच की गई । कार्रवाई के दौरान दो वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए तथा दो बोट मशीन के विनस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जाँच के दौरान बिना रॉयल्टी अवैध परिवहन करते हुए मुरम से भरा हाइवा/डंपर क्रमांक एमपी 20 ॥क्च 6109 को तिलवारा बाईपास से जप्त कर तिलवारा थाने में खड़ा किया गया। इसके पश्चात रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त एक अन्य डंपर क्र रूक्क49 त्र 0770 को जप्त कर नुनसर चौकी परिसर में खड़ा किया गया। आगे कार्यवाही जारी रखते हुए शहपुरा के नर्मदा रेत घाटो का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नीमखेड़ा घाट में रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त एक मोटर बोट तथा एक किश्ती के विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई बोट चलाने वाले अवैध उत्खननं कर्ता खनिज अमले को देखकर नदी में कूदकर भाग गए। कार्यवाही दौरान टीम मे खनि निरीक्षक सतीश मिश्रा ,राकेश देशमुख, एवं होमगार्ड सैनिक (खनिज विभाग) उपस्थति रहे।