खटखरी बाजार में भीषण अग्निकांड : लाखों का नुकसान! आगजनी में पांच दुकानें खाक

रीवा lमऊगंज के खटखरी बाजार में देर रात भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और तेजी से फैलते हुए पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने तीनों नगर परिषदों की फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा।
हालांकि, इस दौरान दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए, लेकिन राहत टीम ने समय रहते चार अन्य सिलेंडरों को हटा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित दुकानदारों को राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन व्यापारियों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी आग लग चुकी है और फायर ब्रिगेड की कमी की वजह से नुकसान ज्यादा होता है।