जबलपुरमध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच ने एक महिला सहित तीन सटोरियों को दबोचा : 11 हजार रुपए, मोबाइल, रजिस्टर में लाखों का हिसाब जब्त

जबलपुर, यशभारत। क्राइम ब्रांच ने घमापुर की गोपाल होटल में दबिश देकर एक महिला समेत तीन सटोरियों को दबोच लिया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से करीब 11 हजार रुपय और मोबाइल मिला है। साथ ही एक रिजस्टर भी जब्त किया गया है। जिसमें लाखों रुपयों का हिसाब किताब बताया जा रहा है।
एएसपी संजय अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि होटल में सट्टा की पर्ची ली जा रही है। जिसके बाद दबिश दी गई तो वहां एक महिला सहित तीन आरोपी मिले। जिनके पास से सट्टा की पर्ची सहित रुपए और मोबाइल व रजिस्टर जब्त किया गया है।