कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को उपलब्ध होंगी सभी सुविधाएं निःशुल्क: संदीप जीआर
4 टीटीआर में स्थापित कोविड केयर सेंटर का निगमायुक्त श्री संदीप जीआर ने किया निरीक्षण
जबलपुर| 4 टीटीआर में प्रशासन द्वारा स्थापित सौ बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का आज निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर मुआयना किया एवं इस सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सभी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने 4 टीटीआर में स्थापित सौ बिस्तरों के अस्पताल का निरीक्षण करते हुए यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही दवाइयां मेडिकल स्टाफ सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने बताया कि 4 टीटीआर में सेना की जमीन पर प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है
जिसमें कोरोना के एसिंप्टोमेटिक और माइल्ड मरीजों के इलाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि यहां इलाज, के साथ साथ खाने की सुविधा भी निःशुल्क है। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा विशेषज्ञों से चर्चा की और व्यवस्थाओं पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस संबंध में निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया कि शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसके संक्रमण की चपेट में आकर बड़ी संख्या में नागरिक पॉजिटिव हो रहे हैं। संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के कारण अस्पतालों में बिस्तरों की कमी को देखते हुए प्रशासन एवं निगमायुक्त श्री संदीप जी आर के अथक प्रयासों द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 100 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर की स्थापना कराई गई है
जिसमें संक्रमित मरीजों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग अलग व्यवस्था है।यहां सम्पूर्ण इलाज के साथ साथ खाने की सुविधा भी निःशुल्क है।निरीक्षण के अवसर के अवसर पर उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यहां पर्याप्त दवाइयां और अन्य आवश्यक व्यवस्थायें हैं।निरीक्षण के मौके पर आर्मी मेडिकल कॉप्स ,मलेट्री के आला अधिकारी, नोडल अधिकारी और कॉर्डिनेटर श्री रोहित सिंह कौशल आदि उपस्थित थे।