जबलपुरमध्य प्रदेश
कोरोना के खिलाफ कल से जंग और तेज: मानस भवन में रजिस्ट्रेशन करा चुकें 18+ युवकों को आज से लगेगा टीका
कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
जबलपुर, यशभारत। कोरोना के खिलाफ कल से जंग और तेज हो जाएगी। कोरोना के बढ़ते केसों के बीच कल से 18+ युवकों को कोरोना टीका लगाया जाएगा इसके आदेश जारी करते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 5 मई को 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मानस भवन में टीका लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो पहले से टीकाकरण के लिये रजिस्ट्रेशन कर लिए है उन्हीं को यह टीका लगेगा।मानस भवन में आयोजित टीकाकरण में मात्र 100 लोगों का ही टीकाकरण होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दहिया ने बताया कि जिन युवकों को टीका लगाया जाना है जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले दिन 100 युवकों को टीका लगाया जाएगा।