
मुंबई की ग्लेनमार्क कंपनी ने कोरोना रोगियों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे को लॉन्च कर दिया है। इसे कनाडा की दवा कंपनी SaNOtize के सहयोग से मिलकर बनाया गया है। नाइट्रिक ऑक्साइड वाली इस दवा को फेबीस्प्रे नाम दिया है। इसके इस्तेमाल के बाद 24 घंटों में वायरल लोड में 94% की कमी और 48 घंटों में 99% की कमी सामने आई।
भारत में फेज 3 टेस्ट को पूरा किया। DCGI ने ग्लेनमार्क इसके इमरजेंसी यूज के साथ प्रोडक्शन और मार्केटिंग की परमिशन दे दी है।