कोतवाली में 10 हजार रुपये हफ्तावसूली ना देना जीजा-साले को पड़ा भारी : डंडों से पीट-पीटकर किया बेदम, जीजा की हालत नाजुक
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के चेरीताल में बाइक से जा रहे जीजा और साले को बीच रास्ते बाइक अड़ाकर रोकते हुए बदमाशों ने पहले तो 10 हजार रुपये हफ्तावसूली मांगी और नहीं देने पर दोनों को बीच रास्ते पटक-पटक कर मारा और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो दोनों को बेसबॉल के डंड़ों से इतना मारा कि वह मरणासन्न हो गए। जिसके बाद दोनों को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से जीजा को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज भर्ती रेफर किया गया है। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि भाविन छाडुवा 29 वर्ष निवासी गुजराती कालोनी बल्देवबाग ने बताया कि वह तुलाराम चौक पर अपने जीजा के साथ गुजरात हार्डवेयर की दुकान का संचालन करता है । देर रात अपनी दुकान बंद कर अपने जीजा के साथ बल्देवबाग होकर घर जा रहा था, बल्देवबाग चौराहे पर चेरीताल निवासी राहुल, गगन एवं साथियों ने बीच रास्ते बाइक अड़ाकर तड़ीबाजी मांगने लगे। जब पीडि़तों ने 10 हजार रूपये देने से मना कर दिया तो सभी गालीगलौच करने लगे। उसने मना किया तो राहुल ने बेसबाल के डंडे एवं गगन आदि सभी ने मिलकर लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी। जिसमें दोनेां लहूलुहान हो गए। उसके जीजा विशाल केनिया को मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया गया है।