कोतवाली, गोहलपुर में लूट से हड़कंप : एडवोकेट और युवक का मोबाइल लूटकर भागे आरोपी, बाइक स्लिप होने से 3 को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। शहर में देर रात दो लूटकांड़ों की वारदात होने के बाद हड़कंप मच गया। गोहलपुर में पन्ना निवासी वकील का मोबाइल लेकर तीन बाइक सवार युवक फरार हो गए तो वहीं कोतवाली की उखरी चौकी के पास दूध लेने जा रहे एक युवक के हाथों से बाइक सवार लुटेरों ने 30 हजार के दो मोबाइल लूट लिए। गनीमत यह रही कि हड़बड़ाहट में लुटेरों की बाइक एसबीआई चौराहे पर स्लिप हो गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि झंड़ा बाजार कृ़ष्ण गढ़ थाना पवई जिला पन्ना निवासी एडवोकेट मोहम्मद गुलाम गाजीनगर, रद्दी चौकी किसी काम से आए हुए थे। घटना के दौरान वह अपने मोबाइल से रोड के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी बाइक में सवार तीन नकाबपोश आए और उनके हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
दूध लेने जा रहा था, लूट लिए मोबाइल
वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उखरी चौकी, नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास देर रात दूध लेने जा रहे आशीष कुमार के हाथों से बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने हाथों से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के दौरान वह चीखता रहा और बाइक सवारों के पीछे दौड़ता रहा।
एसबीआई के पास स्लिप हुई बाइक
पुलिस ने बताया कि तीन आरोपी बाइक में सवार होकर पूरी रफ्तार के साथ भाग रहे थे, तभी उनकी बाइक एसबीआई चौराहे के पास स्लिप हो गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग और एक बालिग है। लुटेरों से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल जब्त कर लिए है। जिनसे पूछताछ जारी है।