जबलपुरमध्य प्रदेश
कैंट में दोस्तों ने युवक के सिर में मारी तलवार : फोन कर पार्टी के लिए बुलाया और कर दी जमकर मारपीट

जबलपुर,यशभारत। कैंट के कटंगा में दो दोस्तों ने पहले तो युवक को पार्टी में चलने का लालच दिया और फिर जमकर मारपीट करते हुए तलवार से सिर में हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जाानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राहुल 21 साल ने निवासी रामपुर सेठी नगर ने बताया कि रात्रि में उसके परिचित दो दोस्तों ने पहले तो उसे पार्टी में चलने के लिए मनाय और वह जैसे ही दोनों की बात मानकर कटंका पहुंचा। तभी, दोनों उससे गलालगलौच करते हुए तलवार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।