केसीसी खाता खुलवाया और कर लिया ट्रांजक्शन, एक्सिस बैंक का मामला, किसान से 15 लाख की धोखाधड़ी

कटनी, यशभारत। किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर गरीब आदिवासी किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। किसान के साथ धोखाधड़ी में बैंक की संलिप्तता के से इंकार नही किया जा सकता। बड़वारा तहसील के वार्ड नंबर 7 ग्राम ठुठिया बिजौरी निवासी लालजी सिंह पिता देवीदीन सिंह गोंड़ निवासी ने बताया की उसके और उसके पिता की 18 एकड़ खेती की जमीन हैं, जिसमे खेतीबाड़ी कर वो अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हंै। उनके पास करीब दो वर्ष पूर्व एक्सिस बैंक के कर्मचारी अंकुर श्रीवास ने उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं के तहत लोन दिलाने का षड्यंत्र रचा और फारेस्टर प्लेग्राउंड के पास स्थित एक्सिस बैंक में किसान समर्थ स्कीम के तहत 24 जुलाई 2021 को खाता क्रमांक 921030029146885 खुलवाया था, जिसकी सेंशन लिमिट 4 लाख 50 हजार रूपए तथा खाता क्रमांक 921030029146908 खुलवाकर, जिसकी सेंशन लिमिट 11 लाख रूपए बताई गई थी। बैंक में केसीसी प्रकरण स्वीकृत होने के बाद झांसा देकर मुझसे मोबाइल नंबर से एवं उक्त दोनों खातों में बैंक द्वारा दिये गए एटीएम व उसका पासवर्ड ले लिया गया औऱ सिर्फ एक बार मुझे कुछ राशि निकालकर देते हुए कहा कि जब आएगी, आपको दे दी जाएगी। इसके बाद कभी मुझे कोई पैसा नही दिया। उसने कहा कि मेरे साथ हुई धोखाधड़ी का पता कुछ दिनों पूर्व लगा, जब बैंक का मेरे घर नोटिस आया, जिसमे लिखा था कि उसने लोन के 18 लाख नही चुकाए, जबकि मैने इतनी राशि कभी ली ही नहीं। इसके बाद मैने बैंक में संपर्क किया तो पता चला मेरे खाते से एटीएम और चेक बुक के माध्यम से कई बार पैसा निकाला गया। समय-समय पर शासन द्वारा भेजी जाने वाली राशि को बिना मेरी जानकारी के कई बार एटीएम के माध्यम से राशि निकाली गई। इस तरह बैंक व बैंक कर्मचारी ने मेरे साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपये का हेर फेर किया हैं। इस सबंध में मेरे द्वारा कलेक्टर और एसपी को शिकायत की जा रही है।